टाटा ग्रुप (Tata Group) भारत में  सबसे बड़ा iPhone असेंबली प्लांट लगाने की योजना बना रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के नुसार टाटा तमिलनाडु में होसुर (Hosur) में ये फैक्ट्री लगाना चाहता है. होसुर बेंगलुरु से महज 40 किलोमीटर अतर की दूरी पर  है |

यह फैक्टी में 2 साल के अंदर 20 असेंबली लाइन्स बना ली जाएंगी और करीब 50,000 कर्मचारी यहां काम कर पाएंगे .यह  प्लान्ट 12 से 18 महीने में चालू होने की उम्मीद है मात्र  एप्पल के स्पोक्सपर्सन ने फिलाल इस  मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। 

चीन पर निर्भरता कम कर रहा है एप्पल

एप्पल iphone का अधिकत्म प्रोडक्शन चीन से होताहैं लेकिन Aaple कंपनी चीन पर की यह निर्भरता कम करना चाहता हैं और भारत में अपनी प्रोडक्शन फैक्टरी बनाना चाहता हैं । इस प्लांट से भारत में प्रोडक्शन बढ़ाने की एप्पल की उम्मीदों को बल मिलेगा. एप्पल चीन में अपने प्रोडक्शन को डायवर्सिफाई करना चाहता है । इसके तहत कंपनी भारत, थाईलैंड, मलेशिया और दूसरे देशों में अपने असेंबली और कंपोनेंट साझेदारों के साथ साझेदारी और तेज कर रही है.

टाटा के पास पहले से ही विंस्टन कॉरपोरेशन से अधिग्रहित की गई फैक्ट्री है. ये फैक्ट्री  कर्नाटक में है. टाटा ने एप्पल प्रोडक्ट पर आधारित 100 स्टोर खोलने की भी बात कही है, अब तक टाटा दो स्टोर खोल चुका है और तीसरे की तैयारी शुरु हैं ।

Share.

Writer and Editor at Udaan Updates

Exit mobile version